Posts

Showing posts from December, 2017

चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज

Image
चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज यह स्त्रियों को होने वाला रोग है, जिसमें माहवारी इसके अलावा एक अन्य अवस्था ऐसी होती है, जिसमें बहुत या माहवारी से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता। इस अवस्था को रक्त प्रव अवधि के अंदर ही कभी-कभी सामान्य स्थिति हो जाती है, जवान लड़ प्रत्येक ऋतुस्राव के दौरान एक सप्ताह तक गतिशील रहती है। स्त्रियों में यह अवस्था रजोनिवृत्ति (Menopause) के समय बहुतायत से पाई जाती है। योनि मार्ग से अनियमित तथा अधिक खून बहने के कुछ मुख्य कारण हैं–गर्भपात, गर्भाशय के अंदर किसी प्रकार की रसौली, फाइब्रोइड का होना, बच्चेदानी के अंदर की सतह पर घाव तथा खून की कमी, गलगण्ड (Goitre) की उत्पत्ति होना आदि। अधिक खुन जाने से चेहरा पीला पड़ जाता है, आँखे अंदर की ओर धंस जाती हैं, हाथ-पैर ठण्डे हो जाते हैं, नजर और नाडी कमजोर हो जाती है, कानों में भिनभिनाहट होती है, सिरदर्द रहता है। Follow-me Facebook page click this link चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज सामान्य उपचार 1. सादा तथा शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 2. शारीरिक परिश्रम, कोई व्यायाम या योग करें। 3. मानसिक

आधे सिर का दर्द मिटाये घरेलू नुस्खों से

Image
आधासीसी का दर्द यानी आधे सिर का दर्द होता है उसे अर्धकपारी या माइग्रेन भी कहते हैं।रोग पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों में अधिक होता है सूर्योदय के साथ यह दर्द बढ़ता है और दिन ढलते ही धीरे-धीरे कम होने लगता है और रात में बिल्कुल कम हो जाता है  Follow-me आधे सिर का दर्द मिटाये घरेलू नुस्खों से कारण -  आधी शीशी का रोग श्रम करने वाले व्यक्ति को आराम की अवस्था में होता है भावनात्मक कारणों से भी यह दर्द होने लगता है महिलाओं में यह रोग गर्भनिरोधक गोलियों की अधिक सेवन से होता है ज्यादातर मामलों में यह अनुवांशिक होता है।चॉकलेट और शराब का सेवन करने वाले भी इस से पीड़ित हो जाते हैं।  Follow-me आधे सिर का दर्द मिटाये घरेलू नुस्खों से लक्षण आधासीसी में दर्द सिर के दाय भाग के मुकाबले बाय भाग में अधिक होता है यह दर्द एक-दो घंटे से लेकर कुछ दिनों तक रहता है सिर के साथ साथ आँख के अंदर और नाक की जड़ में भी अधिक दर्द होता है रोशनी अच्छी नहीं लगती, आंखों के सामने धुंधलापन व कमजोरी महसूस होती है। Follow-me आधे सिर का दर्द मिटाये घरेलू नुस्खों से नुस्खे  1. दही और चावल का सेवन दिन

कमर दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाए?

Image
कमर दर्द खासतौर पर स्त्रियों को होने वाला विकार है।यह दर्द किसी भी कारण से हो पर बहुत ही कष्ट दायक होता है।कमर दर्द युवा और बूढ़ी स्त्री दोनों में होता है।आमतौर पर यह उन स्त्रियों को होता है जो बच्चा देने के बाद उचित व्यायाम,सेंक या मालिश नहीं करवातीं।प्रसव के बाद सही समय पर खाना न खाने से भी यह रोग हो जाता है।  Follow-me कमर दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाए? image credit https://static.pexels.com नुस्खे 1. 100ग्राम अजवाइन का चूर्ण और 100 ग्राम गुड़ दोनों को एक साथ मिलाकर रख ले।5-5 ग्राम यह चूर्ण सुबह-शाम लेने से कमर दर्द दूर हो जाता है।  Follow-me 2. 5ग्राम खजूर को उबालकर उसमें 2ग्राम मेथी के चूर्ण डालकर पीने से कमर दर्द ठीक हो जाता है। 3. सोंठ और एरण्ड मूल का काढ़ा बनाकर उसमें पिसी हुई हींग और काला नमक डालकर पीने से कमर दर्द का नाश होता है। 4. सोंठ और गोखरू बराबर लेकर उसका काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पीने से भी कमर दर्द ठीक होता है। 5. 40(400ग्राम) तोला धतूरे के पत्तो का रस,1तोला(10ग्राम)अफीम और 3 ग्राम सेंधा नमक सभी को एक साथ मिलाकर गाढ़ा बना ले।दिन में तीन बार इससे मालिश

हृदय रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए घरेलू ईलाज

Image
हृदय रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए घरेलू ईलाज हृदय हमारे शरीर के एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है हमारे पूरे शरीर को रस और खून पहुंचाता है और हमारे शरीर से गंदे खून को लेकर उसे शुद्ध कर पूरे शरीर के अंगों को भेजता है इस प्रकार ह्रदय हमारे जीवन और पोषण के महत्वपूर्ण के जरूरी कार्यों से संबंध रखता है जीवित शरीर में समान रूप से निरंतर इसकी धड़कन ही हृदय के स्वास्थ्य का सही लक्षण है लेकिन आहार या भोजन की गलतियों के कारण व्यक्ति को हृदय रोग हो जाता है Follow-me हृदय रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए घरेलू ईलाज नशीली चीजों का सेवन और तनाव भरा जीवन भी हृदय रोग में प्रमुख भूमिका निभाता है हृदय में दर्द धड़कनों का तेज या कम होना हृदय की धमनियों में खराबी आ जाना जैसे लक्षण पैदा होने लगते हैं फिर शुरुआत हो जाती है ह्रदय के दौरे की जो व्यक्ति के जीवन को मुश्किल में डाल देता है, कुछ उपायों और नुस्खों से इनसे बचाओ किया जा सकता है  Follow-me नुस्खे 1. यदि छाती के बाई ओर दर्द होता है और सांस लेने में कठिनाई महसूस होती है,पसीना आने लगता है तो दूध में लहसुन पकाकर पिए।कुछ दिनों तक इसको लगा

अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म होगा

Image
आजकल बढ़ते हुए मानसिक तनाव के कारण मनुष्य को भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारियों ने घेर लिया है और इन असम में से एक है उच्च रक्तचाप या बीमार एक बड़ी समस्या बन गई है अक्सर देखा गया है कि मानसिक तनाव के साथ शरीर में कई प्रकार की दूसरी बीमारियां भी आ जाती है जिनमें उच्च रक्तचाप एक प्रमुख लक्षण के रूप में पाया जाता है। Follow-me अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म होगा सामान्य तौर पर उच्च रक्तचाप के संबंध में कहा जाता है कि रस रक्त प्रभा करने वाली दामिनी में किसी प्रकार की विकार उत्पन्न होने से रक्तचाप की स्थिति हो जाती है लेकिन इसके अलावा अनुभव से कारण हैं जिससे उच्च रक्तचाप की समस्या पैदा होती है जैसे मानसिक तनाव मोटापा गुर्दे की खराबी शरीर के अंदर नमक का संचय हृदय की गड़बड़ी गलत भोजन इत्यादि । Follow-me अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म होगा उच्च रक्तचाप के कारण सिरदर्द भ्रम ग्लानि आंखों के सामने अंधेरा छा जाना बेचैनी दिल का तेज होना जलन चीटियों के जलने जैसा आभास होना इत्यादि लक्षण पैदा होते हैं इन परेशानियों से बचने के लिए मां के घरेलू उपाय हैं।  Follow-me अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म

क्या आप दाद से छुटकारा पाना चाहते है?

Image
क्या आप दाग से छुटकारा पाना चाहते हैं? इस रोग में छोटे छोटे लाल दाने निकल आते हैं जो गोल घुमावदार होते हैं इनमें जलन तथा खुजली होती है।यह रोग खासकरगाल,सिर,दाढ़ी,जांघ,अंडकोष,पेट के निचले हिस्से कंठ,कमर,छाती,पीठ,सीना और नाखूनों में होता है दाद हमेशा गोल रूप में होता है तथा फैलता है इसकी खासियत यह है कि इसमें त्वचा पर खुजली के साथ साथ चक्र जैसे स्थान पड़ जाते हैं चक्रों पर सफेद चमड़ी जम जाती है  Follow-me क्या आप दाद से छुटकारा पाना चाहते हैं? कारण - इस रोग का कारण एक फंगस है इसका संक्रमण खास रूप से भूरे रंग के चकत्ते के रूप में त्वचा पर दिखते हैं रोग का फैलाओ किसी के दूषित कपड़े और अन्य चीजों जैसे ब्रश,कंघी,तकिया,तौलिया आदि के प्रयोग से होता है।  Follow-me लक्षण -दांत का आकार गोल होता है और इसके चारों तरफ बगल में छोटे छोटे दानों की तरह छोटी छोटी फुंसियां होती है खुजली इसका मुख्य लक्षण है जिससे रोगी को बहुत कष्ट होता है दाद के स्थान उभरा हुआ होता है इसके चारों ओर का भाग कुछ काला और कड़ा होता है।  Follow-me क्या आप दाद से छुटकारा पाना चाहते हैं? नुस्खे 1.5 ग्राम

अस्थमा का घरेलू उपचार

Image
अस्थमा का घरेलू उपचार हेलो दोस्तों कैसे हैं आप आज मै जिस टॉपिक पर बात करने वाला हूँ वह है दमा या अस्थमा तो चलिए बात करते है दमा श्वास संस्थान का रोग है इसलिए इसे श्वास रोग भी कहते हैं जब फेफड़ों में कफ जमा हो जाता है या श्वास नली में कोई खराबी हो जाती है तो सांस लेने में कठिनाई होती है सांस फूलने लगती से दमा कहते हैंं।  Follow-me अस्थमा का घरेलू उपचार कारण- धूल भरी वातावरण में रहना,नम व शीत जलवायु,धुआं लगना कफवाली चीजें या भोजन करना आदि श्वास के मुख्य लक्षण हैं किसी बाहरी पदार्थ के सेवन से स्वास्थ्य संस्थान में एलर्जी होने के कारण भी यह रोग हो जाता है दमा का रोग अनुवांशिक भी है यह एक कठिन साध्य(सम्भव) रोग है यानी इसका इलाज संभव है।  Follow-me अस्थमा का घरेलू उपचार लक्षण- इसमें सांस तेज चलती है और सांस के साथ घरघराहट की आवाज आती है।खांसी के साथ बलगम आता है सांस लेने खासकर सांस छोड़ने में दिक्कत होती है।दमे का दौरा रात को सोते समय अधिक पड़ता है नाड़ी की गति बहुत बढ़ जाती है सांस इतनी फूलने लगती है कि हांफने जैसी स्थिति हो जाती है सीढ़ी चढ़ने या शारीरिक काम करने से सा

मधुमेह का घरेलू ईलाज

Image
मधुमेह का घरेलू ईलाज मधुमेह इंसुलिन की कमी के कारण उत्पन्न शारिरिक स्थिति है हमारे शरीर में पाचन संस्थान के कुछ नीचे बाई ओर एक ग्रंथि होती है जिसे पैंक्रियास कहते हैं इसी ग्रंथि कुछ विशेष घटक इंसुलिन नामक स्राव पैदा करते हैं खाये हुए पदार्थ जब पचकर जब खून में घुल मिल जाते हैं तो खून में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है परंतु इंसुलिन इस बड़े हुई शर्करा को शरीर के अलग अलग कोषों को उपलब्ध कराती है जिसे रक्त की मात्रा बढ़ने नहीं पाती लेकिन जब इन्सुलिन की स्राव में कमी आ जाती है तो खून में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है इसी स्थिति को मधुमेह कहते है।  Follow-me मधुमेह का घरेलू ईलाज कारण - मधुमेह के प्रमुख कारण है तनाव चिंता मोटापा धूम्रपान खट्टे मीठे पदार्थों का अधिक उपयोग या सेवन करना इन कारणों से पेंक्रियाज ग्रंथी सक्रिय हो जाती है या विकृत हो जाती है जिससे कार्बोहाइड्रेट्स पदार्थों का क्रियाकलाप ठप हो जाता है और खून में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है खून में शर्करा की मात्रा अधिक होने पर इंसुलिन के स्राव के अभाव में शरीर के कोष शर्करा का उपयोग नहीं कर पाते फलस्वरुप पोषण के लि

छाले ठीक करने के उपाय

Image
छाले ठीक करने के उपाय पेट विकार और पेट की गर्मी के कारण मुंह के भीतर छाले पड़ जाते हैं इन्हें मुखपाक कहते हैं कारण पेट की गैस कब्ज अजीर्ण बदहजमी आदि कारणों से मुखपाक रोग पैदा होता है वैसेे यह रोग स्वतंत्र रोग नहीं है बल्कि पेट के रोगों का ही एक लक्षण है गर्म तेज अम्लीय पदार्थ व मसालेदार भोजन के अधिक सेवन से मुखपाक हो जाता है तीखा और गर्म औषधियों भी मुखपाक में सहायक होती है विटामिन बी और सी की कमी तथा तंबाकू अल्कोहल के अधिक सेवन से भी रोग हो जाता हो जाता है इन सभी कारण पेट की गर्मी बनाते हैं जिससे छाले होते है। Follow-me छाले ठीक करने के उपाय लक्षण मुंह के भीतर जीभ तालू और गाल के अंदर तथा होठों पर छाले पड़ जाते हैं मसूड़े और जीभ में सूजन आ जाती है तथा वे लाल हो जाते हैं मुख में लार अत्यधिक बनती रहती है कोई भी वस्तु चबाने या निगलने में कठिनाई होती है यहां तक कि पानी निगलना भी मुश्किल हो जाता है।  Follow-me छाले ठीक करने के उपाय                                       नुस्खे 1. जामुन के कोमल पत्तों को पीसकर जल में पीसकर कुल्ले करने से मुंह के छाले शीघ्र