चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज

Image
चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज यह स्त्रियों को होने वाला रोग है, जिसमें माहवारी इसके अलावा एक अन्य अवस्था ऐसी होती है, जिसमें बहुत या माहवारी से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता। इस अवस्था को रक्त प्रव अवधि के अंदर ही कभी-कभी सामान्य स्थिति हो जाती है, जवान लड़ प्रत्येक ऋतुस्राव के दौरान एक सप्ताह तक गतिशील रहती है। स्त्रियों में यह अवस्था रजोनिवृत्ति (Menopause) के समय बहुतायत से पाई जाती है। योनि मार्ग से अनियमित तथा अधिक खून बहने के कुछ मुख्य कारण हैं–गर्भपात, गर्भाशय के अंदर किसी प्रकार की रसौली, फाइब्रोइड का होना, बच्चेदानी के अंदर की सतह पर घाव तथा खून की कमी, गलगण्ड (Goitre) की उत्पत्ति होना आदि। अधिक खुन जाने से चेहरा पीला पड़ जाता है, आँखे अंदर की ओर धंस जाती हैं, हाथ-पैर ठण्डे हो जाते हैं, नजर और नाडी कमजोर हो जाती है, कानों में भिनभिनाहट होती है, सिरदर्द रहता है। Follow-me Facebook page click this link चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज सामान्य उपचार 1. सादा तथा शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 2. शारीरिक परिश्रम, कोई व्यायाम या योग करें। 3. मानसिक

कमर दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाए?

कमर दर्द खासतौर पर स्त्रियों को होने वाला विकार है।यह दर्द किसी भी कारण से हो पर बहुत ही कष्ट दायक होता है।कमर दर्द युवा और बूढ़ी स्त्री दोनों में होता है।आमतौर पर यह उन स्त्रियों को होता है जो बच्चा देने के बाद उचित व्यायाम,सेंक या मालिश नहीं करवातीं।प्रसव के बाद सही समय पर खाना न खाने से भी यह रोग हो जाता है। Follow-me


कमर दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?
कमर दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाए?
image credit https://static.pexels.com
नुस्खे

1. 100ग्राम अजवाइन का चूर्ण और 100 ग्राम गुड़ दोनों को एक साथ मिलाकर रख ले।5-5 ग्राम यह चूर्ण सुबह-शाम लेने से कमर दर्द दूर हो जाता है। Follow-me
2. 5ग्राम खजूर को उबालकर उसमें 2ग्राम मेथी के चूर्ण डालकर पीने से कमर दर्द ठीक हो जाता है।
3. सोंठ और एरण्ड मूल का काढ़ा बनाकर उसमें पिसी हुई हींग और काला नमक डालकर पीने से कमर दर्द का नाश होता है।
4. सोंठ और गोखरू बराबर लेकर उसका काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पीने से भी कमर दर्द ठीक होता है।
5. 40(400ग्राम) तोला धतूरे के पत्तो का रस,1तोला(10ग्राम)अफीम और 3 ग्राम सेंधा नमक सभी को एक साथ मिलाकर गाढ़ा बना ले।दिन में तीन बार इससे मालिश करने से कमर दर्द पूरी तरह से ठीक हो जाता है।
6. कमल ककड़ी को दूध में उबालकर पीने से प्रदर रोग दूर हो जाता है और कमर दर्द ठीक हो जाता है।कमर दर्द कितना ही कष्ट दायक हो इसके सेवन से अवश्य लाभ होता है। Follow-me


कमर दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं
कमर दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाए?
image credit https://static.pexels.com

बचाव- 1. सीधा लेटने का अभ्यास करें।यदि लकड़ी का तख्त हो तो उसपर सीधा लेटकर शरीर ढीला छोड़ दे।प्रतिदिन एक घंटा इस तरह करने से आराम मिलेगा।
2. ऊपर से कोई वस्तु उतारनी हो तो पंजों के बल खड़े होकर उतारे।
3. घर की सफाई करने के लिए लंबी झाड़ू का उपयोग करे ताकि कमर को अधिक झुकना ना पड़े।
4. सीधा बैठे और सीधा लेटे,भोजन करे तो सीधा बैठकर,चले तो सीना तान कर,भूलकर भी कमर को बार बार ना झुकाएं।
5. भोजन में सलाद,फल,दूध पनीर आदि को शामिल करें सब्ज़ी का सूप रोज़ पिएं और चौलाई,पालक जरूर खाए।
6. मोटापा ना बढ़ने दे।
7. सुबह शाम पंजो के बल चलते हुए हल्का व्यायाम करें।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक,शेयर,और फॉलो करना मत भूलिए।

Comments

Popular posts from this blog

अफीम और शराब की आदत कैसे छोड़े?

पेचिश(आव)

दूषित जल से बचाव कैसे करें?