चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज

Image
चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज यह स्त्रियों को होने वाला रोग है, जिसमें माहवारी इसके अलावा एक अन्य अवस्था ऐसी होती है, जिसमें बहुत या माहवारी से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता। इस अवस्था को रक्त प्रव अवधि के अंदर ही कभी-कभी सामान्य स्थिति हो जाती है, जवान लड़ प्रत्येक ऋतुस्राव के दौरान एक सप्ताह तक गतिशील रहती है। स्त्रियों में यह अवस्था रजोनिवृत्ति (Menopause) के समय बहुतायत से पाई जाती है। योनि मार्ग से अनियमित तथा अधिक खून बहने के कुछ मुख्य कारण हैं–गर्भपात, गर्भाशय के अंदर किसी प्रकार की रसौली, फाइब्रोइड का होना, बच्चेदानी के अंदर की सतह पर घाव तथा खून की कमी, गलगण्ड (Goitre) की उत्पत्ति होना आदि। अधिक खुन जाने से चेहरा पीला पड़ जाता है, आँखे अंदर की ओर धंस जाती हैं, हाथ-पैर ठण्डे हो जाते हैं, नजर और नाडी कमजोर हो जाती है, कानों में भिनभिनाहट होती है, सिरदर्द रहता है। Follow-me Facebook page click this link चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज सामान्य उपचार 1. सादा तथा शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 2. शारीरिक परिश्रम, कोई व्यायाम या योग करें। 3. मानसिक

छाले ठीक करने के उपाय

छाले ठीक करने के उपाए
छाले ठीक करने के उपाय

पेट विकार और पेट की गर्मी के कारण मुंह के भीतर छाले पड़ जाते हैं इन्हें मुखपाक कहते हैं
कारण पेट की गैस कब्ज अजीर्ण बदहजमी आदि कारणों से मुखपाक रोग पैदा होता है वैसेे यह रोग स्वतंत्र रोग नहीं है बल्कि पेट के रोगों का ही एक लक्षण है गर्म तेज अम्लीय पदार्थ व मसालेदार भोजन के अधिक सेवन से मुखपाक हो जाता है तीखा और गर्म औषधियों भी मुखपाक में सहायक होती है विटामिन बी और सी की कमी तथा तंबाकू अल्कोहल के अधिक सेवन से भी रोग हो जाता हो जाता है इन सभी कारण पेट की गर्मी बनाते हैं जिससे छाले होते है।Follow-me
छाले ठीक करने के उपाय
छाले ठीक करने के उपाय

लक्षण मुंह के भीतर जीभ तालू और गाल के अंदर तथा होठों पर छाले पड़ जाते हैं मसूड़े और जीभ में सूजन आ जाती है तथा वे लाल हो जाते हैं मुख में लार अत्यधिक बनती रहती है कोई भी वस्तु चबाने या निगलने में कठिनाई होती है यहां तक कि पानी निगलना भी मुश्किल हो जाता है। Follow-me
छाले ठीक करने के उपाए
छाले ठीक करने के उपाय

                                     नुस्खे
1.जामुन के कोमल पत्तों को पीसकर जल में पीसकर कुल्ले करने से मुंह के छाले शीघ्र नष्ट हो जाते है
2.अडूसे के पत्ते को चबाकर उस रस का सेवन करने से मुंह के छाले नष्ट हो जाते है

3.हल्दी को पानी में डालकर कुछ देर रखे इस पानी को छानकर उससे कुल्ला करने से मुंह के छाले नष्ट हो जाते हैं

4.बेर के पत्तों को जल में उबाल कर काढ़ा बनाए फिर उस काढ़े से कुल्ला करे तो सारे छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं

5.ग्लिसरीन में भुनी हुई फिटकरी मिलाकर रुई की सहायता से छालो पर लगाए और कुछ देर लार को टपकने दें इससे छाले शीघ्र ठीक हो जाते हैं।

6.चमेली के पत्ते को चबाकर कर थूकने से छाले नष्ट होते हैं

7.इलायची के बीजों को कूट-पीसकर बारीक चूर्ण बना ले भुनी हुई फिटकरी के साथ घोटकर छालो पर लार लटकाने से शीघ्र लाभ होता है

8.नीम की छाल को जलाकर सफेद कत्थे के साथ पीसकर मुंह में लगाने से नष्ट हो जाते हैं

9.यदि जीभ पर लाल लाल छाले हो गए हैं तो सुबह उठने के साथ और रात को सोते समय छाछ के कुल्ले करें अवश्य लाभ होगा

10.अमरूद की 2या3 छोटी-छोटी पतिया लेकर उनके साथ थोड़ा सा कत्था मिलाकर खूब चबाएं कुछ ही दिनों में मुंह के भयंकर से भयंकर छाले साफ हो जाएंगे

11.कत्था पानी में घोलकर गाढ़ा गाढ़ा छालों पर लेप करें अथवा गाय के दूध से बने दही में पका केला मिलाकर खाएं बिल्कुल ठीक हो जाएंगे

12.अरहर की कोमल पत्तियो को धीरे-धीरे चबाए तो मुह के छाले दो दिनों में ही ठीक हो जाएंगे। Follow-me

छालो में खाने वाली चीज़ खानपान में सावधानी बरतें गरिष्ठ मिर्च मसालेदार और तेलीय पदार्थों से परहेज करें कब्ज़ से बचने के लिए हरी तथा रेशेदार सब्जियों का सेवन करें विटामिन बी और सी युक्त आहार लें जैसे पालक बंदगोभी के पत्ते अंकुरित अनाज अमरूद आवला आदि
अगर आपको मेरा ये article पसंद आया तो please Like Share follow करना मत भूलिए धन्यवाद!

Comments

Popular posts from this blog

अफीम और शराब की आदत कैसे छोड़े?

पेचिश(आव)

दूषित जल से बचाव कैसे करें?