चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज

Image
चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज यह स्त्रियों को होने वाला रोग है, जिसमें माहवारी इसके अलावा एक अन्य अवस्था ऐसी होती है, जिसमें बहुत या माहवारी से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता। इस अवस्था को रक्त प्रव अवधि के अंदर ही कभी-कभी सामान्य स्थिति हो जाती है, जवान लड़ प्रत्येक ऋतुस्राव के दौरान एक सप्ताह तक गतिशील रहती है। स्त्रियों में यह अवस्था रजोनिवृत्ति (Menopause) के समय बहुतायत से पाई जाती है। योनि मार्ग से अनियमित तथा अधिक खून बहने के कुछ मुख्य कारण हैं–गर्भपात, गर्भाशय के अंदर किसी प्रकार की रसौली, फाइब्रोइड का होना, बच्चेदानी के अंदर की सतह पर घाव तथा खून की कमी, गलगण्ड (Goitre) की उत्पत्ति होना आदि। अधिक खुन जाने से चेहरा पीला पड़ जाता है, आँखे अंदर की ओर धंस जाती हैं, हाथ-पैर ठण्डे हो जाते हैं, नजर और नाडी कमजोर हो जाती है, कानों में भिनभिनाहट होती है, सिरदर्द रहता है। Follow-me Facebook page click this link चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज सामान्य उपचार 1. सादा तथा शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 2. शारीरिक परिश्रम, कोई व्यायाम या योग करें। 3. मानसिक

आधे सिर का दर्द मिटाये घरेलू नुस्खों से

आधासीसी का दर्द यानी आधे सिर का दर्द होता है उसे अर्धकपारी या माइग्रेन भी कहते हैं।रोग पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों में अधिक होता है सूर्योदय के साथ यह दर्द बढ़ता है और दिन ढलते ही धीरे-धीरे कम होने लगता है और रात में बिल्कुल कम हो जाता है Follow-me
आधे सिर का दर्द मिटाये घरेलू नुस्खों से
आधे सिर का दर्द मिटाये घरेलू नुस्खों से

कारणआधी शीशी का रोग श्रम करने वाले व्यक्ति को आराम की अवस्था में होता है भावनात्मक कारणों से भी यह दर्द होने लगता है महिलाओं में यह रोग गर्भनिरोधक गोलियों की अधिक सेवन से होता है ज्यादातर मामलों में यह अनुवांशिक होता है।चॉकलेट और शराब का सेवन करने वाले भी इस से पीड़ित हो जाते हैं। Follow-me

आधे सिर का दर्द मिटाये घरेलू नुस्खों से
आधे सिर का दर्द मिटाये घरेलू नुस्खों से

लक्षण आधासीसी में दर्द सिर के दाय भाग के मुकाबले बाय भाग में अधिक होता है यह दर्द एक-दो घंटे से लेकर कुछ दिनों तक रहता है सिर के साथ साथ आँख के अंदर और नाक की जड़ में भी अधिक दर्द होता है रोशनी अच्छी नहीं लगती, आंखों के सामने धुंधलापन व कमजोरी महसूस होती है।Follow-me
आधे सिर का दर्द मिटाये घरेलू नुस्खों से
आधे सिर का दर्द मिटाये घरेलू नुस्खों से
नुस्खे 
1. दही और चावल का सेवन दिन में दो बार करें

2. नौसादर के साथ हल्दी मिलाकर सूंघने से दर्द में आराम मिलेगा

3. शुद्ध शहद में थोड़ा नमक मिलाकर चाटने से आराम मिलता है

4. पुराने गुड़ में थोड़ा सा कपूर मिलाकर सूर्य उगने से पहले खाने से आराम मिलेगा

5. गया का ताजा घी सवेरे नाक में डालने से आधासीसी के दर्द से मुक्ति मिलती है

6. जिस भाग में दर्द हो उसके दूसरे हिस्से की तरफ नाक के छेद में एक बूंद शहद डालने से दर्द दूर हो जाता है

7. लौंग पीसकर हल्का गर्म करके सिर पर लेप करने से दर्द मिटेगा

8. बड़ी इलायची के छिलके को पीसकर हल्का गर्म करके सिर पर लेप करने से दर्द मिलेगा

9. रीठे को पानी में पीसकर उसको नस्य देने से आधा शीशी का दर्द मिट जाए

10. केसर को घी में पीसकर नाक से सूघने पर आधा शीशी का दर्द चला जाता है

11. गाजर के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी को ठंडा करके नाक और कान में डालने से पुराने से पुराना आधे सिर का दर्द दूर चला जाता है

12. बादाम का तेल में केसर मिलाकर दिन में तीन बार सूंघने से दर्द कम हो जाता है

13. पुरानी रुई का धुआं नाक से खींचने से आधे सिर के दर्द में आराम मिलता है

14. नीम की पत्तिया,काली मिर्च और चावल लगभग 30-30 नग लेकर पीस लें इस पाउडर को नाक से खींचे अवश्य फायदा होगा

15. गाय का ताजा दूध सुबह होते ही नाक से ऊपर खींचे आधा शीशी दर्द में लहसुन का पीस कर दर्द वाले स्थान पर लगाएं तो आराम मिलेगा अगर आप नारियल का पानी नाक में टपकाए तो कुछ ही पलों में आधा शीशी का दर्द गायब हो जाएगा

16. जमालगोटा के बीज को पीसकर जिस तरफ दर्द हो,उसकी उलटी दिशा में मस्तक पर इसका लेप करें 3 मिनट बाद कपड़े से पोंछ ले अगर जलन महसूस हो तो थोड़ा घी लगा दे।दर्द से फौरन आराम मिलेगा।

 17. आधे सिर में दर्द होने पर फूलों का रस उसके विपरीत दिशा वाली नाक के छेद में डाले फौरन आराम होगा।

18. बकरी के दूध में सोंठ को मिलाकर डालने से भी लाभ होता है।

कृपया इस पोस्ट को लाइक शेयर और फॉलो करने का कष्ट कीजिये।








Comments

Popular posts from this blog

अफीम और शराब की आदत कैसे छोड़े?

पेचिश(आव)

दूषित जल से बचाव कैसे करें?