चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज

Image
चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज यह स्त्रियों को होने वाला रोग है, जिसमें माहवारी इसके अलावा एक अन्य अवस्था ऐसी होती है, जिसमें बहुत या माहवारी से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता। इस अवस्था को रक्त प्रव अवधि के अंदर ही कभी-कभी सामान्य स्थिति हो जाती है, जवान लड़ प्रत्येक ऋतुस्राव के दौरान एक सप्ताह तक गतिशील रहती है। स्त्रियों में यह अवस्था रजोनिवृत्ति (Menopause) के समय बहुतायत से पाई जाती है। योनि मार्ग से अनियमित तथा अधिक खून बहने के कुछ मुख्य कारण हैं–गर्भपात, गर्भाशय के अंदर किसी प्रकार की रसौली, फाइब्रोइड का होना, बच्चेदानी के अंदर की सतह पर घाव तथा खून की कमी, गलगण्ड (Goitre) की उत्पत्ति होना आदि। अधिक खुन जाने से चेहरा पीला पड़ जाता है, आँखे अंदर की ओर धंस जाती हैं, हाथ-पैर ठण्डे हो जाते हैं, नजर और नाडी कमजोर हो जाती है, कानों में भिनभिनाहट होती है, सिरदर्द रहता है। Follow-me Facebook page click this link चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज सामान्य उपचार 1. सादा तथा शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 2. शारीरिक परिश्रम, कोई व्यायाम या योग करें। 3. मानसिक

अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म होगा

  • आजकल बढ़ते हुए मानसिक तनाव के कारण मनुष्य को भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारियों ने घेर लिया है और इन असम में से एक है उच्च रक्तचाप या बीमार एक बड़ी समस्या बन गई है अक्सर देखा गया है कि मानसिक तनाव के साथ शरीर में कई प्रकार की दूसरी बीमारियां भी आ जाती है जिनमें उच्च रक्तचाप एक प्रमुख लक्षण के रूप में पाया जाता है।Follow-me
    अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म होगा
    अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म होगा

  • सामान्य तौर पर उच्च रक्तचाप के संबंध में कहा जाता है कि रस रक्त प्रभा करने वाली दामिनी में किसी प्रकार की विकार उत्पन्न होने से रक्तचाप की स्थिति हो जाती है लेकिन इसके अलावा अनुभव से कारण हैं जिससे उच्च रक्तचाप की समस्या पैदा होती है जैसे मानसिक तनाव मोटापा गुर्दे की खराबी शरीर के अंदर नमक का संचय हृदय की गड़बड़ी गलत भोजन इत्यादि ।Follow-me
    अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म होगा
    अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म होगा

  • उच्च रक्तचाप के कारण सिरदर्द भ्रम ग्लानि आंखों के सामने अंधेरा छा जाना बेचैनी दिल का तेज होना जलन चीटियों के जलने जैसा आभास होना इत्यादि लक्षण पैदा होते हैं इन परेशानियों से बचने के लिए मां के घरेलू उपाय हैं। Follow-me
    अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म होगा
    अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म होगा

नुस्खे
1. सुबह शाम दो चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पीने से उच्च रक्तचाप कम होता है
2. उच्च रक्तचाप में नारंगी का सेवन करना लाभप्रद होता है उच्च रक्तचाप करोगी दो-तीन दिन तक केवल नारंगी का रस ही पिए और कोई दूसरा अन्य पेय पदार्थ ना ले तो उच्च रक्तचाप समान हो जाता है
3. शिलाजीत और सर्पगंधा का गाढ़ा घोल दोनों को बराबर मात्रा में लेकर खूब घोटकर चने के बराबर गोली बनाने दिन में तीन बार पर गोली दूध के साथ लेने से उच्च रक्तचाप में बहुत फायदा होता है
अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म होगा
अब उच्च रक्तचाप जड़ से खत्म होगा
4. उच्च रक्तचाप में तरबूज बहुत फायदेमंद होता है एक बड़ी थाली में तरबूज को काटे और फांकों पर सेंधा नमक और काली मिर्च डाल दें सिर्फ आंखों को थोड़ा हाथों से मसल कर उसका रस निकालने और उसे पी जाए उच्च रक्तचाप के रोगी के लिए या किसी अमृत के समान है इसके सेवन से तीन चार दिन में ही उच्च रक्तचाप सामान हो जाता है
5. अगर आपको उच्च रक्तचाप हो तो उसे घबराएं नहीं बल्कि सुबह शाम खाली पेट पपीता के दो तीन फाकी रोज खाइए आपकी सारी समस्या दूर हो जाएंगे
6. 5 ग्राम त्रिफला चूर्ण को रात को सोने से पहले गर्म पानी के साथ रोज लें इससे उच्च रक्तचाप सामान्य हो जाता है
7. सौंफ जीरा मिश्री को समान मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें एक-एक चम्मच चूर्ण जल के साथ सुबह-शाम लेने से उक्त रक्तचाप में कब होता है गर्भ अवस्था की स्थिति में उच्च रक्तचाप होने पर महिला अभी से निडरता पूर्वक ले सकती हैं
8. अगर उच्च रक्तचाप हो तो आंवले का रस रोज पिएं आंवले का कड़वा रस हृदय के आसपास की चर्बी को हटा देता है जिससे रक्तचाप सामान हो जाता है
अगर आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया तो इसे like share  और follow करना मत भूलियेगा।


Comments

Popular posts from this blog

अफीम और शराब की आदत कैसे छोड़े?

पेचिश(आव)

दूषित जल से बचाव कैसे करें?