चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज

Image
चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज यह स्त्रियों को होने वाला रोग है, जिसमें माहवारी इसके अलावा एक अन्य अवस्था ऐसी होती है, जिसमें बहुत या माहवारी से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता। इस अवस्था को रक्त प्रव अवधि के अंदर ही कभी-कभी सामान्य स्थिति हो जाती है, जवान लड़ प्रत्येक ऋतुस्राव के दौरान एक सप्ताह तक गतिशील रहती है। स्त्रियों में यह अवस्था रजोनिवृत्ति (Menopause) के समय बहुतायत से पाई जाती है। योनि मार्ग से अनियमित तथा अधिक खून बहने के कुछ मुख्य कारण हैं–गर्भपात, गर्भाशय के अंदर किसी प्रकार की रसौली, फाइब्रोइड का होना, बच्चेदानी के अंदर की सतह पर घाव तथा खून की कमी, गलगण्ड (Goitre) की उत्पत्ति होना आदि। अधिक खुन जाने से चेहरा पीला पड़ जाता है, आँखे अंदर की ओर धंस जाती हैं, हाथ-पैर ठण्डे हो जाते हैं, नजर और नाडी कमजोर हो जाती है, कानों में भिनभिनाहट होती है, सिरदर्द रहता है। Follow-me Facebook page click this link चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज सामान्य उपचार 1. सादा तथा शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 2. शारीरिक परिश्रम, कोई व्यायाम या योग करें। 3. मानसिक

कब्ज गैस नाशक ताकतवर नाश्ता कैसे बनाए?

कब्ज गैस नाशक ताकतवर नाश्ता कैसे बनाएं?
कब्ज गैस नाशक ताकतवर नाश्ता कैसे बनाएं?
छोटी काली हरड़ 100ग्राम देसी घी में भून लें जब हरड़ फूल जाए और धुआ सा निकलने लगे तब उसे घी से अलग कर लें इसके बाद सौंफ 100 ग्राम बड़ी लेकर उसमें 50 ग्राम सौंफ लेकर घी में अलग से भून ले फिर बची आधी सौफ को कच्ची ही भुनी हुई सौंफ में मिला लें अब पहले भुनी हरड़ को कूटकर दरदरा चूर्ण बना लें और फिर से इस सौफ को इस दरदरे चूर्ण में 200 ग्राम देशी घी (पाचन शक्ति के अनुसार) और 400 ग्राम बूरा या मिश्री मिलाकर किसी कांच के बर्तन में सावधानी पूर्वक रख लें बस दवा तैयार है। Follow-me
कब्ज़ गैस नाशक ताकतवर नाश्ता कैसे बनाएं?
कब्ज गैस नाशक ताकतवर नाश्ता कैसे बनाएं
सेवन विधि-उपरोक्त चूर्ण में से 10 ग्राम (दो चम्मच) की मात्रा से नित्य सुबह और शाम गर्म दूध के साथ लें और 2 घंटे आगे पीछे कुछ ना खाएं।Follow-me
कौन सी गैस नाशक ताकतवर नाश्ता कैसे बनाएं?
कब्ज़ गैस नाशक ताकतवर नाश्ता कैसे बनाएं?
विशेष(1) इसे कुछ ही दिनों के सेवन से पुरानी से पुरानी कब्ज दूर हो जाती है यह 15 दिन लगातार लेने से पेट शुद्धि हो जाती है।गैस और आँव मिटती है और पेट के कीड़े नष्ट होते हैं। Follow-me
(2) कब्ज गैस नाशक होने के साथ यह बलवीर्यवर्धक रसायन हृदय बलदायक और नेत्र ज्योति वर्धक है इसे सभी ऋतु में सेवन किया जा सकता है अनमोल और अनुभूत भेट है।

कृपया इस पोस्ट को लाइक शेयर और फॉलो कीजिये।

Comments

Popular posts from this blog

अफीम और शराब की आदत कैसे छोड़े?

पेचिश(आव)

दूषित जल से बचाव कैसे करें?