चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज

Image
चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज यह स्त्रियों को होने वाला रोग है, जिसमें माहवारी इसके अलावा एक अन्य अवस्था ऐसी होती है, जिसमें बहुत या माहवारी से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता। इस अवस्था को रक्त प्रव अवधि के अंदर ही कभी-कभी सामान्य स्थिति हो जाती है, जवान लड़ प्रत्येक ऋतुस्राव के दौरान एक सप्ताह तक गतिशील रहती है। स्त्रियों में यह अवस्था रजोनिवृत्ति (Menopause) के समय बहुतायत से पाई जाती है। योनि मार्ग से अनियमित तथा अधिक खून बहने के कुछ मुख्य कारण हैं–गर्भपात, गर्भाशय के अंदर किसी प्रकार की रसौली, फाइब्रोइड का होना, बच्चेदानी के अंदर की सतह पर घाव तथा खून की कमी, गलगण्ड (Goitre) की उत्पत्ति होना आदि। अधिक खुन जाने से चेहरा पीला पड़ जाता है, आँखे अंदर की ओर धंस जाती हैं, हाथ-पैर ठण्डे हो जाते हैं, नजर और नाडी कमजोर हो जाती है, कानों में भिनभिनाहट होती है, सिरदर्द रहता है। Follow-me Facebook page click this link चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज सामान्य उपचार 1. सादा तथा शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 2. शारीरिक परिश्रम, कोई व्यायाम या योग करें। 3. मानसिक

अंजीर और दूध विशेषकर वृद्धों के लिए पौष्टिक नाश्ता

प्रतिदिन केवल दो तीन सूखे उत्तम अंजीर खाकर ऊपर से ढाई सौ ग्राम पिसी हुई मिश्री मिला दूध पीना अत्यंत शक्तिवर्धक होता है लगातार 2- 3 हफ्ते लें।Follow-me
 अंजीर और दूध विशेषकर वृद्धों के लिए पौष्टिक नाश्ता
अंजीर और दूध विशेषकर वृद्धों के लिए पौष्टिक नाश्ता
विशेष -इससे कब्ज और खून की खराबी दूर होती है क्योंकि अंजीर कब्ज़नाशक पित्तनाशक रक्त रोग निवारक तथा वायु विकार दूर करने वाला है इसके सेवन से शरीर में हमेशा थकावट महसूस होना नींद से बनी रहना किसी कार्य में मन नहीं लगना आदि शिकायतों में लाभ होता है अंजीर खून बढ़ाता है बलगम निकालता है और रंग निखरता है दमा एवं क्षय रोग में कफ़ की उत्पत्ति रोकने तथा शक्ति संवर्धन के लिए अंजीर का सेवन लाभप्रद रहता है।Follow-me
अंजीर और दूध विशेषकर वृद्धि के लिए पौष्टिक नाश्ता
अंजीर और दूध विशेषकर वृद्धों के लिए पौष्टिक नाश्ता
(2) कमजोर दांत वालों को चाहिए कि इन सूखे अंजीर को थोड़े से पानी में रात भर भिगो दें पानी इतना ही डाला जाए कि जिसे यह अंजीर अपने अंदर पानी को शोषित कर ले और पात्र में अतिरिक्त पानी ना बचा रहे पानी पीकर ये अंजीर फूल जाएंगे और ताजा अंजीर के समान हो जाएंगे
अंजीर और दूध विशेषकर वृद्धों के लिए पौष्टिक नाश्ता
अंजीर और दूध विशेषकर वृद्धों के लिए पौष्टिक नाश्ता
(3) 2-3 अंजीर प्रातः भिगो कर रात में खाने और रात को भिगोए प्रातः खाने से हर प्रकार की बवासीर दूर हो जाती है इसके लिए निरंतर एक दो महीने तक सेवन करना चाहिए।Follow-me
अंजीर और दूध विशेषकर वृद्धों के लिए पौष्टिक नाश्ता
अंजीर और दूध विशेषकर वृद्धों के लिए पौष्टिक नाश्ता
विकल्प -दो अखरोट की गिरियाँ चार बादाम की गिरियाँ (रात में पानी में भिगोई हुई) तथा सात नग मुनक्का (बीज निकाली हुई) इन तीनों को नित्य प्रातः खूब चबाकर या पीसकर खाने और ऊपर से ढाई सौ ग्राम मिश्री से मिला दूध पीने से वृद्धों की शारीरिक और मानसिक शक्ति में अपार वृद्धि होती है सर्दियों में 3 महीने लगातार सेवन करने से वृद्धों में भी जवानी जैसा जोश उत्पन्न हो जाता है।

विशेष -यदि कब्ज़ हो तो इसी नाश्ते में दी-तीन अंजीर भी मिला सकते हैं मधुमेह के रोगी इस प्रयोग को न करे।

Comments

Popular posts from this blog

अफीम और शराब की आदत कैसे छोड़े?

पेचिश(आव)

दूषित जल से बचाव कैसे करें?