चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज

Image
चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज यह स्त्रियों को होने वाला रोग है, जिसमें माहवारी इसके अलावा एक अन्य अवस्था ऐसी होती है, जिसमें बहुत या माहवारी से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता। इस अवस्था को रक्त प्रव अवधि के अंदर ही कभी-कभी सामान्य स्थिति हो जाती है, जवान लड़ प्रत्येक ऋतुस्राव के दौरान एक सप्ताह तक गतिशील रहती है। स्त्रियों में यह अवस्था रजोनिवृत्ति (Menopause) के समय बहुतायत से पाई जाती है। योनि मार्ग से अनियमित तथा अधिक खून बहने के कुछ मुख्य कारण हैं–गर्भपात, गर्भाशय के अंदर किसी प्रकार की रसौली, फाइब्रोइड का होना, बच्चेदानी के अंदर की सतह पर घाव तथा खून की कमी, गलगण्ड (Goitre) की उत्पत्ति होना आदि। अधिक खुन जाने से चेहरा पीला पड़ जाता है, आँखे अंदर की ओर धंस जाती हैं, हाथ-पैर ठण्डे हो जाते हैं, नजर और नाडी कमजोर हो जाती है, कानों में भिनभिनाहट होती है, सिरदर्द रहता है। Follow-me Facebook page click this link चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज सामान्य उपचार 1. सादा तथा शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 2. शारीरिक परिश्रम, कोई व्यायाम या योग करें। 3. मानसिक

मसूड़ों की सूजन कैसे ठीक करें?

मसूड़ों की सूजन कैसे ठीक करें?
मसूड़ों की सूजन कैसे ठीक करें
मुंह और दांतों की प्रतिदिन सफाई न होने से कुछ खाद्य पदार्थ दांतों और मसूड़ों के जोड़ों में जमकर कठोर परत बना लेते हैं। इस चिपचिपी परत पर मैल जम जाती है जिसकी वजह से मसूड़े सूज जाते हैं धीरे-धीरे मसूड़ों की पेशियां कमजोर हो जाती है अंततः दांत धीले हो जाते हैं और उखड़ने लगते है।Follow-me
मसूड़ों की सूजन कैसे ठीक करें?
मसूड़ों की सूजन कैसे ठीक करें
इस चिपचिपी परत पर मैल जम जाती है जिसकी वजह से कारण- मसूड़ों की सूजन में शक्कर और इसमें बने पदार्थ मुख्य भूमिका निभाते हैं। शक्कर लार में घुलकर उसमें मौजूद अम्ल की मात्रा को बहुत बढ़ा देती है जिससे दांतों का गिरना और मसूड़ों में सूजन जैसे विकार पैदा हो जाते हैं।Follow-me
 मसूड़ों की सूजन कैसे ठीक करें?
मसूड़ों की सूजन कैसे ठीक करें
लक्षण- मसूड़ों की सूजन में मसूड़ों का रंग गुलाबी हो जाता है और ब्रश करने पर खून निकलता है। मसूड़े सूज जाते हैं और दांत हिलने लगते हैं। Follow-me
मसूड़ों की सूजन कैसे ठीक करें?
मसूड़ों की सूजन कैसे ठीक करें
नुस्खे
1. अजवाइन को तवे पर भून कर पीस लें फिर इसमें 2-3 बूंदें राई के तेल की मिलाकर हल्का हल्का मसूड़ो पर मले और दांतों पर मंजन करे। इसमें मसूड़ों की सूजन के साथ साथ दांत के और रोग भी दूर हो जाते हैं और दांत मजबूत भी हो जाते हैं।

2. मेहंदी के पत्तो को पानी में उबालकर उस पानी को सुबह शाम कुल्ला करने से मसूड़ों के रोगों से तुरंत मुक्ति मिल जाती है।

3. अरंडी के तेल में कपूर मिलाकर प्रतिदिन सुबह-शाम मसूड़ों पर मले यह प्रयोग मसूड़ों के रोगों में अत्यंत प्रभावकारी है।

4. बबूल की छाल का काढ़ा बनाकर कुल्ला करने से मसूड़ों की सूजन व दर्द से राहत मिलती है।

5. मसूड़ों पर फिटकरी का चूर्ण मलने से मसूड़े मजबूत बनते है और उसके विकार दूर होते हैं।

6. ताजे पानी में नींबू का रस पर्याप्त मात्रा में डालकर गरारे करने से मसूड़ों की सूजन कम हो जाती है इससे मुंह की दुर्गंध दूर होती है।

7. 50 ग्राम गुलाब के रस में आधा नींबू निचोड़कर आवश्यकतानुसार मुंह में रखकर थूक दे ऐसा चार-पांच दिन में करें मसूड़ों की सूजन से राहत मिलेगी।

8. अदरक और नमक पीसकर अच्छी तरह मिला लें इसे मसूड़ों पर धीरे-धीरे मले तुरंत आराम होगा।

9. शीशम के गीली लकड़ी को आग पर जलाने से इसके कटे सिरे से झाग निकलेगा। इस ज पर लगाने से राहत मिलती है।


Comments

Popular posts from this blog

अफीम और शराब की आदत कैसे छोड़े?

पेचिश(आव)

दूषित जल से बचाव कैसे करें?