चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज

Image
चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज यह स्त्रियों को होने वाला रोग है, जिसमें माहवारी इसके अलावा एक अन्य अवस्था ऐसी होती है, जिसमें बहुत या माहवारी से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता। इस अवस्था को रक्त प्रव अवधि के अंदर ही कभी-कभी सामान्य स्थिति हो जाती है, जवान लड़ प्रत्येक ऋतुस्राव के दौरान एक सप्ताह तक गतिशील रहती है। स्त्रियों में यह अवस्था रजोनिवृत्ति (Menopause) के समय बहुतायत से पाई जाती है। योनि मार्ग से अनियमित तथा अधिक खून बहने के कुछ मुख्य कारण हैं–गर्भपात, गर्भाशय के अंदर किसी प्रकार की रसौली, फाइब्रोइड का होना, बच्चेदानी के अंदर की सतह पर घाव तथा खून की कमी, गलगण्ड (Goitre) की उत्पत्ति होना आदि। अधिक खुन जाने से चेहरा पीला पड़ जाता है, आँखे अंदर की ओर धंस जाती हैं, हाथ-पैर ठण्डे हो जाते हैं, नजर और नाडी कमजोर हो जाती है, कानों में भिनभिनाहट होती है, सिरदर्द रहता है। Follow-me Facebook page click this link चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज सामान्य उपचार 1. सादा तथा शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 2. शारीरिक परिश्रम, कोई व्यायाम या योग करें। 3. मानसिक

बालतोड़ का घरेलू आसान ईलाज

बालतोड़ का आसान घरेलू इलाज
बालतोड़ का आसान घरेलू इलाज
 यह रोग बहुत पीड़ा युक्त, गोलाकार, रोमकूप का रोग है। एक प्रकार के कीटाणु रोमकूपों या स्वेद ग्रंथियों के मुख्य में संक्रमण पहुंचाकर छोटे छोटे फोड़े पैदा करते हैं या यूं ही बाल उखड़ जाने से उसी स्थान पर छोटी-छोटी फुंसियां निकल आती है। इनमें हमेशा नोक निकल आती है साथ में सूजन और दर्द भी होता है और अंत में पीब बन जाती है। Follow-me

बालतोड़ का आसान घरेलू इलाज
बालतोड़ का आसान घरेलू ईलाज
कारण- यह रोग सामान्यता उन लोगों को अधिक होता है जो मीठा अधिक खाते हैं बाल तोड़ने तथा कांटे आदि चुभने के बाद भी यह रोग हो सकता है। अधिक कमजोरी भी इसका एक कारण हो सकती है जो बच्चे गंदे पानी में अधिक खेलते हैं उनमें यह रोग अधिक होता है।Follow-me
बालतोड़ का आसान घरेलू इलाज
बालतोड़ का आसान घरेलू ईलाज
लक्षण- रोएं के बीच वाले भाग में पीड़ायुक्त लाल सूजन होती है सूजन व दर्द के बाद अंत में पीप पैदा हो जाती है। कई बार यह फुंसिया बिना पके ही बैठ जाती है और कई बार पककर कड़ी हो जाती है। बालतोड़ में एक कोर होता है जो पीब के साथ बाहर निकल जाता है तो दर्द, सूजन तथा कष्ट कम हो जाता है। फोड़े की तरह इसमें पहले जलन होती है फिर पीब उत्पन्न होती है फुंसी के भीतरी भाग जो बीच में रहता उसे "खील" कहते हैं।Follow-me
बालतोड़ का आसान घरेलू इलाज
बालतोड़ का आसान घरेलू ईलाज
नुस्खे
  • यह विकार ना होते हुए भी भयंकर रोग बन जाता है। इसमें सूजन, पकाव और जहर बन जाने के पूरे आसार होते हैं


  • पीपल की कोपल और तुलसी दल एक साथ पीसकर बालतोड़ पर लेप करने से सभी परेशानियां शांत हो जाती है।


  • कनेर की जड़ की छाल और लौकी का 10-10 ग्राम दूध में पीसकर लेप करने से बालों का झड़ना रुक जाता है।


  • प्यार को उबालकर उस की पुल्टिस बांधने से बालतोड़ पककर फूट जाता है और घाव जल्दी ही भर जाता है।


  •  सहिजन की छाल घिसकर लगाने से भी लाभ होता है।


  • पत्थरचूर को बालतोड़ पर लगाने से तुरंत लाभ होता है।


  • गेहूं के आटे की पुल्टिस बनाकर बालतोड़ पर बांधने से वह ठीक हो जाता है।


  • कुंदरू के पत्तों का रस या पत्तों की पुल्टिस बनाकर बांधने से बालतोड़ का दर्द शांत होता है और वह पककर फूट जाता है।



Comments

Popular posts from this blog

अफीम और शराब की आदत कैसे छोड़े?

पेचिश(आव)

दूषित जल से बचाव कैसे करें?