चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज

Image
चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज यह स्त्रियों को होने वाला रोग है, जिसमें माहवारी इसके अलावा एक अन्य अवस्था ऐसी होती है, जिसमें बहुत या माहवारी से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता। इस अवस्था को रक्त प्रव अवधि के अंदर ही कभी-कभी सामान्य स्थिति हो जाती है, जवान लड़ प्रत्येक ऋतुस्राव के दौरान एक सप्ताह तक गतिशील रहती है। स्त्रियों में यह अवस्था रजोनिवृत्ति (Menopause) के समय बहुतायत से पाई जाती है। योनि मार्ग से अनियमित तथा अधिक खून बहने के कुछ मुख्य कारण हैं–गर्भपात, गर्भाशय के अंदर किसी प्रकार की रसौली, फाइब्रोइड का होना, बच्चेदानी के अंदर की सतह पर घाव तथा खून की कमी, गलगण्ड (Goitre) की उत्पत्ति होना आदि। अधिक खुन जाने से चेहरा पीला पड़ जाता है, आँखे अंदर की ओर धंस जाती हैं, हाथ-पैर ठण्डे हो जाते हैं, नजर और नाडी कमजोर हो जाती है, कानों में भिनभिनाहट होती है, सिरदर्द रहता है। Follow-me Facebook page click this link चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज सामान्य उपचार 1. सादा तथा शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 2. शारीरिक परिश्रम, कोई व्यायाम या योग करें। 3. मानसिक

मोटापा घटाने का सरल उपचार

मोटापा घटाने का सरल उपचार
मोटापा घटाने का सरल उपचार
125 ग्राम पानी उबालकर ठंडा करें जब गुनगुना रह जाए तब उसमें 15 ग्राम नींबू का रस (आधा उत्तम कागजी नींबू निचोड़कर) और 15 ग्राम(2 चम्मच)शहद मिलाकर शरबत के सामान बनाने के बाद पीने से मोटापा दूर होता है।शरीर में चाहे कैसी भी चर्बी बढ़ गई हो घटकर शरीर सुडौल बन जाता है पेट के रोग दूर होकर जठराग्नि तेज बनी रहती है प्रातः खाली पेट निरंतर एक-दो महीने ले। Follow-me
मोटापा घटाने का सरल उपचार
मोटापा घटाने का सरल उपचार
  • सहायक उपचार- मोटापा घटाने में सहायक योगासन और कसरत क्रियाएं हर रोज करें तो लाभ जरूर होता है।योगासनों में उत्तानपदासन,पश्चिमोत्तानासन,भुजंगासन,धनुरासन, त्रिकोणासन,नौली क्रिया मोटापा कम करने में अत्यंत लाभकारी है।

  • विशेष- भोजन हल्का और दिन में एक बार करें।चोकर की रोटी खाना फायदेमंद है।हरी सब्जियों का विशेष रुप से सेवन करें।शाम को केवल फल ले भोजन के साथ जल न ले।भोजन के 1 घंटे बाद थोड़ा जल पीएँ। चाय,कॉफी,चर्बी बढ़ाने वाले और मीठे पदार्थों का सेवन कम कर दें।Follow-me

  • जहां शहद के साथ नींबू पानी के सेवन से मोटापा घटता है वहां केवल नींबू पानी के सेवन से मोटापा बढ़ता है।

मोटापा घटाने का सरल उपचार
मोटापा घटाने का सरल उपचार
  • विकल्प- बिना पैसे प्रभावशाली इलाज- दोनों समय भोजन के बाद एक कप उबलता हुआ गर्म पानी ले और जितना गर्म पानी पिया जा सके चाय की तरह छोटे छोटे घूट अथवा चम्मच की मदद से धीरे धीरे पी ले। (चाहे तो एकाध घूट ठंडा पानी भोजन के बीच में ले सकते है) इस प्रकार खाने के बाद गर्म पानी के लगातार सेवन से मोटापा घटकर शरीर संतुलित हो जाता है परंतु गर्म पानी का यह प्रयोग लगातार दो महीने से अधिक नहीं करना चाहिए। सर्दियों में इस प्रयोग को उचित परहेज के साथ आवश्यकतानुसार 15 दिन से 2 महीने करने से मोटापा के अतिरिक्त गैस, कब्ज, कोलाइटिस (आंतों की सूजन) अमोबाइसिस, कृमि आदि रोग भी दूर हो जाते हैं। Follow-me

मोटापा घटाने का सरल उपचार
मोटापा घटाने का सरल उपचार
विशेष-1. इससे प्रसव के बाद बढ़ा हुआ पेट ठीक होकर संतुलित हो जाता है।

2. मोटे रोगियों, गठिया तथा जोड़ों के दर्द व सूजन के लिए गर्म पानी का सेवन बहुत अच्छा है।

3. इससे मूत्र अधिक मात्रा में आकर शरीर से यूरिक एसिड और विषैले पदार्थ निकल जाते हैं। 

4. अधिक गैस पैदा होना बंद हो जाता है। 

5. अजीर्ण और पेट फूलना बंद होता है।

5. कब्ज़ नहीं रहती, शौच खुल कर आता है मल आंतों में नहीं सड़ता। 

6. पेट में कीड़ो की उत्पत्ति नहीं होती।

7. अमाशय और आंतों की कमजोरी, पेट फूलना, आमाशय की सूजन,पेचिश आदि बीमारियों नष्ट होती है। 

8. यकृत को शक्ति प्राप्त होती है। 

9. औरतो की मासिक धर्म की अनियमितता दूर होती है। 

10. आंखों के नीचे काले घेरे और चेहरे का भपन दूर होकर रंग साफ होता है कमर सुंदर बनती है।

Comments

Popular posts from this blog

अफीम और शराब की आदत कैसे छोड़े?

पेचिश(आव)

दूषित जल से बचाव कैसे करें?