चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज

Image
चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज यह स्त्रियों को होने वाला रोग है, जिसमें माहवारी इसके अलावा एक अन्य अवस्था ऐसी होती है, जिसमें बहुत या माहवारी से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता। इस अवस्था को रक्त प्रव अवधि के अंदर ही कभी-कभी सामान्य स्थिति हो जाती है, जवान लड़ प्रत्येक ऋतुस्राव के दौरान एक सप्ताह तक गतिशील रहती है। स्त्रियों में यह अवस्था रजोनिवृत्ति (Menopause) के समय बहुतायत से पाई जाती है। योनि मार्ग से अनियमित तथा अधिक खून बहने के कुछ मुख्य कारण हैं–गर्भपात, गर्भाशय के अंदर किसी प्रकार की रसौली, फाइब्रोइड का होना, बच्चेदानी के अंदर की सतह पर घाव तथा खून की कमी, गलगण्ड (Goitre) की उत्पत्ति होना आदि। अधिक खुन जाने से चेहरा पीला पड़ जाता है, आँखे अंदर की ओर धंस जाती हैं, हाथ-पैर ठण्डे हो जाते हैं, नजर और नाडी कमजोर हो जाती है, कानों में भिनभिनाहट होती है, सिरदर्द रहता है। Follow-me Facebook page click this link चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज सामान्य उपचार 1. सादा तथा शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 2. शारीरिक परिश्रम, कोई व्यायाम या योग करें। 3. मानसिक

मलेरिया को ठीक करने के अचूक नुस्खे

मलेरिया को ठीक करने के अचूक नुस्खे
मलेरिया को ठीक करने के अचूक नुस्खे

फूली हुई फिटकरी के चूर्ण में चार गुना पिसी हुई खांड़ या चीनी अच्छी तरह मिला ले। दो ग्राम की मात्रा गुनगुने पानी से दो-दो घंटे बाद तीन बार ले।तीन खुराकों के लेने से ही मलेरिया नहीं रहता।बुखार तब भी रहे तो आवश्यकतानुसार एक या दो खुराक और ली जा सकती है।मलेरिया तथा तीसरे और चौथे रोज आने वाले बुखार में अचूक है।यह दवा कुनैन से भी अधिक फायदेमंद है और किसी प्रकार की गर्मी खुश्की नहीं करती है। Follow-me

मलेरिया को ठीक करने के अचूक नुस्खे
मलेरिया को ठीक करने के अचूक नुस्खे

विशेष- कम्प-ज्वर में बुखार आने से एक घंटा पहले दे तो सर्वोत्तम है वैसे दवा लेते समय बुखार हो या न हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
सावधानी- गर्भवती स्त्रियों को यह दवा कभी ना दे।Follow-me

विकल्प- तुलसी के सात पत्तियां और काली मिर्च के सात दाने एक साथ मिलाकर चबाने से पाँच बार में मलेरिया जड़ से चला जाता है।दिन में तीन बार लें।सात-सात तुलसी की कोमल पत्तियां दिन में 3 बार चबाने से भी मलेरिया और पुराने से पुराना बुखार कुछ ही दिनों में जड़ से समाप्त हो जाता है। Follow-me

मलेरिया को ठीक करने के अचूक नुस्खे
मलेरिया को ठीक करने के अचूक नुस्खे
अन्य विधि- साठ ग्राम तुलसी(श्यामा या काली) की पत्ती और साठ ग्राम काली मिर्च दोनों को बराबर वजन मिलाकर 5 घंटे तक सिल पर पीस कर पानी मिलाकर 1 ग्राम की 3 गोलियां बनाकर प्रातः एक गोली,दोपहर एक गोली,शाम को एक गोली देने से पसीना आकर बुखार उतर जाता है।ज्वर से पूर्व एक गोली देने पर भी पसीना आकर ज्वर उतर जाता है।

विशेष- तुलसी के चार पत्तियां प्रतिदिन प्रातः काल लेने से मलेरिया से बचा जा सकता है।

तुलसी के चार पट्टी और काली मिर्च रोज खाने से मौसमी बुखार दूर होता है।


Comments

Popular posts from this blog

अफीम और शराब की आदत कैसे छोड़े?

पेचिश(आव)

दूषित जल से बचाव कैसे करें?