चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज

Image
चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज यह स्त्रियों को होने वाला रोग है, जिसमें माहवारी इसके अलावा एक अन्य अवस्था ऐसी होती है, जिसमें बहुत या माहवारी से इसका कोई सम्बन्ध नहीं होता। इस अवस्था को रक्त प्रव अवधि के अंदर ही कभी-कभी सामान्य स्थिति हो जाती है, जवान लड़ प्रत्येक ऋतुस्राव के दौरान एक सप्ताह तक गतिशील रहती है। स्त्रियों में यह अवस्था रजोनिवृत्ति (Menopause) के समय बहुतायत से पाई जाती है। योनि मार्ग से अनियमित तथा अधिक खून बहने के कुछ मुख्य कारण हैं–गर्भपात, गर्भाशय के अंदर किसी प्रकार की रसौली, फाइब्रोइड का होना, बच्चेदानी के अंदर की सतह पर घाव तथा खून की कमी, गलगण्ड (Goitre) की उत्पत्ति होना आदि। अधिक खुन जाने से चेहरा पीला पड़ जाता है, आँखे अंदर की ओर धंस जाती हैं, हाथ-पैर ठण्डे हो जाते हैं, नजर और नाडी कमजोर हो जाती है, कानों में भिनभिनाहट होती है, सिरदर्द रहता है। Follow-me Facebook page click this link चुम्बकीय शक्ति द्वारा रक्त प्रदर का ईलाज सामान्य उपचार 1. सादा तथा शीघ्र पचने वाला भोजन करें। 2. शारीरिक परिश्रम, कोई व्यायाम या योग करें। 3. मानसिक

चेहरे का साँवलापन कैसे दूर करे?

चेहरे का साँवलापन कैसे दूर करे?
चेहरे का साँवलापन कैसे दूर करे?
चार बादाम गिरियों को सुबह पानी में भिगो दें।शाम को बादाम का छिलका उतार कर उन्हें दो चम्मच भैंस (या उपलब्ध दूध)के साथ इतना बारीक पीस लें कि एकरस होकर पानी में घुल जाए।यही घोल बादाम दूध है।बादाम दुग्ध रात को सोते समय चेहरे पर लगाकर सो जाएं और सवेरे चेहरे को ठंडे पानी से धो ले लगभग 15 दिनों तक लगातार प्रयोग करने से चेहरे की रंगत बदल जाती है और चेहरा उज्जवल होकर निखर जाता है।Follow-me
चेहरे का साँवलापन कैसे दूर करे?
चेहरे का साँवलापन कैसे दूर करे?

  • विशेष- बादाम दूध त्वचा को कोमल बनाने का सबसे अच्छा उपाय है जो किसी अन्य मानवनिर्मित सौंदर्य प्रसाधन की अपेक्षा चेहरे को अधिक कांति युक्त और आकर्षक बनाता है और कम समय में ही आप के रुप में चार चांद लगा देने वाला होता है इसके प्रयोग से त्वचा साफ कोमल सुंदर और आभायुक्त बन जाती है।
  • आप चाहे तो बादाम दूध नहाने से एक घंटा पहले लगा सकते हैं
  • दूध में भिगोए बादाम पीसकर रात में लगाने और सुबह बेसन से धोने से खुरदरी त्वचा मुलायम होती और चमड़ी की रंगत बदल जाती है
  • विकल्प- सुबह सवेरे ओस बिंदु या धारोष्ण दूध के झाग को मुंह पर मलने से चेहरे का सांवलापन दूर होता है Follow-me
चेहरे का साँवलापन कैसे दूर करे?
चेहरे का साँवलापन कैसे दूर करे?
  • विकल्प- चेहरे का रंग निखार- एक चम्मच बेसन को दो चम्मच गुनगुने या कच्चे दूध में अच्छी तरह मिलाकर घोल बना ले। साबुन से मुंह धोने के बजाए इस बेसन दूध के घोल को हल्के हाथों से चेहरे पर अच्छी तरह लगा कर 15से20 मिनट तक लगा रहने दे फिर गुनगुने या साधारण पानी से धो डालें।हफ्ते में दो तीन बार कुछ हफ्ते तक लगातार प्रयोग करने से चेहरे का रंग निखरता है साथ ही दाग धब्बों से बचाव होता है।Follow-me
विशेष-1.  साबुन के जगह पर बेसन के घोल का प्रयोग चेहरा मुलायम बनाता है
2. सर्दियों में हाथ खुरदरे होने पर साबुन की जगह इस उबटन को हाथों पर मले तो हाथों की सुंदरता और कोमलता बनी रहती है
3. यदि बेसन और दूध के घोल में एक चुटकी भर बारीक पिसी हुई हल्दी और चुटकी भर चंदन का बारीक चूर्ण भी मिला लें और मिलाने के बाद प्रयोग करें तो चेहरा अधिक आकर्षक और सुंदर बन जाता है

4. थोड़ा पानी के छींटे डालकर पुदीने की पत्तियां पीसकर सुबह-शाम चेहरे पर लेप करें।सप्ताह भर में चेहरे की त्वचा की सुंदरता खिल उठेगी मुंहासे दूर हो जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अफीम और शराब की आदत कैसे छोड़े?

पेचिश(आव)

दूषित जल से बचाव कैसे करें?